Follow my blog with Bloglovin
मकर संक्रांति शायरी और स्टेटस :- नमस्कार दोस्तों, skput.blogspot.com आप सभी का स्वागत करता है। और आप सभी को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए एवं ढेरों बधाईया देता है। दोस्तों आप सब भी अपने दोस्तों और परिजनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाए देंगे और साथ में ही उन्हें अच्छी शायरी मेसेज भी भेजेंगे। इसलिए आज हम आपके लिए लाये Best 30 मकर संक्रांति शायरी और स्टेटस, एवं Makar Sankranti Status 2020 सबसे बेहतरीन एवं सबसे अच्छी शायरी और whatsapp status जिसे आप अपने दोस्त, रिश्तेदारों को भी भेज सकते है और साथ ही आप इसे अपने whatsapp status में भी लगा सकते है।
दोस्तों आप को क्या लगता है कि मकर संक्रांति एक त्यौहार है। दोस्तों मुझे तो मकर संक्रांति एक त्यौहार नही बल्कि बचपन वाला दिवस लगता है। क्योकि आज के दिन बच्चे, बूढ़े और जवान सभी आपको छत पर नजर आयेंगे। ऐसा लगता है की आज के लिए बूढ़े और जवान भी बच्चे बन गए हो। दोस्तों ये रहा मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए भरी शायरी एवं मेसेज status.....
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए
तोहफा क्या यार मै तुम्हे प्यार दू,
बची चन्द खुशिया भी तुम पे वर दूँ।
मांगी थी जो उस खुदा से तुम्हारे लिए,
इस मकर संक्रांति पर उन सब दुआओ का का मै तुम्हे उपहार दूँ।
मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए makar sankranti message for family
एक शब्द में क्या तारीफ करू इसकी ,
यह शब्दों में कहाँ बंध पायेगा।
बस इतना जान लो जब बात होगी परिवार के साथ मस्ती करने की,
मेरी आँखों में बस घर ही नजर आएगा।
happy makar sankranti my home
makar sankranti message for life
हर पतंग जानती है,
अंत में कचरे में ही जाना है।
लेकिन उससे पहले हमें,
आसमान छू के दिखाना है।
मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए
रिश्ते बनते रहे इतना ही बहुत है,
सब हसँते रहे इतने ही बहुत है।
हर कोई हर वक्त एक साथ नही रह सकता,
बस इसी तरह याद एक दुसरे को करते रहे इतना ही बहुत है

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए
मकर संक्रांति का त्यौहार सबने अपनाया
हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई सबने मिलकर मनाया।
गुड और टिल के पकवान को सबने खाया,
बच्चो ने खूब मिलकर पतंग उड़ाया।
happy makar sankranti सबने दिल से दोहराया।

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए
बासमती का चावल हो और उड़द का दाल,
घी की महकती खुश्बू हो और आम का आचार।
दहीबड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको खिचड़ी का ये भीना त्यौहार।
happy makar sankranti 2020

happy makar sankranti shayari
पतंग उड़ाने का मजा ही कुछ और है,
कटी हुई पतंग को लुटने का मजा ही कुछ और है।
एक छुट गयी तो क्या हुआ मेरे दोस्त।
दूसरी कट कर आ रही है ऐसा चिल्लाने का मजा ही कुछ और है।

happy makar sankranti shayari
चिक्की की खुश्बू लड्डू की बहार,
उत्तरायण का त्यौहार आने को तैयार।
थोड़ी सी मस्ती थोडा सा प्यार
मुबारक हो आपको संक्रांति का त्यौहार।

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए
सूर्य का त्यौहार
लायेगा आपके जीवन में ज्ञान
और खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको संक्रांत का त्यौहार।

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए
खुले आसमान में जमी से बात ना करों
जी लो जिंदगी ख़ुशी की आस न करो.
हर त्यौहार में कम से कम हमें ना यूँ भुला करो
मिलकर ना सही फोन से ही संक्रांति विश कर दिया करों।

makar sankranti shayari
आसमान में सूरज निकल आया,
फिजाओ में एक नया रंग छाया।
जरा मुस्कुरा दो न यूँ खामोश रहो ,
आपका मुस्कान देखने ही ये संक्रांत का त्यौहार आया।
happy makar sankranti 2020

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए
बिन सावन बरसात नही होती,
सुरज डूबे बिन रात नही होती।
अब तो आदत सी हो गयी आपको विश किये बिना
किसी त्यौहार की शुरुआत नही होती।

makar sankranti shayari
जो दिन-रात देखता हूँ वो ख्वाब हो तुम।
तुम चन्द तुम चांदनी कुदरत का नूर हो तुम,
संक्रांति मुबारक हो तुम्हे बड़ी लाजवाब हो तुम।

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए
हम भी तुम्हारे कुछ लगते है,अपनों को यूँ भुलाना ठीक नही।
मेसेज कर देना हमें भी संक्रांति का,
कंजूस बनकर बैलेंस बचाना ठीक नही।

और भी जबरदस्त शायरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.......
मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए makar sankranti message
मकर संक्रांति मुबारक हो उन्हें जिन्हें मै याद करता हूँ।

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए makar sankranti message shayari
मकर संक्रांति में उड़े पतंग चरों ओर,
अपना मांझा खुद सुतने
आज हम चले छत की ओर।
happy makar sankranti

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए makar sankranti message shayari
कभी भी तन्हाई न मिले,
मुझे विश न करो संक्रांति का तो कुछ ऐसा हो की
पतंग बझी हो तुम्हारी और तुम्हे नाक पोछने से फुर्सत ही न मले।

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए makar sankranti message shayari
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उडान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग।
happy ,makar sankranti 2020

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए makar sankranti message shayari
और पतंग अपनी काबिलियत से....
किस्मत साथ दे या ना दे
पर काबिलियत हमेशा साथ देती है,
इसलिए काबिल बनो... कामयाबी अपने आप पीछे दौड़ेगी।
happy patang day

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए makar sankranti message shayari
किसी का नसीब बदलेगा।
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिलकर खुशियाँ मनाएंगे।
happy makar sankranti 2020

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए makar sankranti message shayari
लोग कटी पतंग को जमकर लुटा करते है।
happy मकर संक्रांति।

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए makar sankranti message shayari
तिल गुड के लड्डू गप गप खाओ ,
लूटेंगे खूब पतंग मांझा इस बार
देखो आया मकर संक्रांति का त्यौहार।
हैप्पी मकर संक्रांति 2020 .

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए makar sankranti message shayari
नफरत से जिया नही करते।
अब दुश्मनों से करनी पड़ेगी गुजारिश, क्योकि
दोस्तों तो त्योहारों पर भी विश किया नही करते।

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए makar sankranti message shayari
खाली है बोतल फिर भी पिए जा रहे है।
मज़बूरी तो देखो इस दिल-ए-नादान की,
कोई संक्रांति का विश नही कर रहा है फिर भी
यह सब को विश किये जा रहा है।
happy makar sankranti 2020

मकर संक्रांति 2020 की हार्दिक शुभकामनाए makar sankranti message shayari
जैसे नील-नील सगरो में, तैरती रंग बिरंगी मछलिया।
मस्त मानेगा संक्रांति का त्यौहार,
जब होंगे साथ मोहल्ले के यार।
happy makar sankranti friends

दोस्तों मै आशा करता हु की आप लोगो को यह happy makar sankranti shayari, status जरुर पसंद आये होंगे। और दोस्तों आप लोगो को यह कैसा लगा यह कमेंट करके जरुर बताईगा।
आप सभी प्रिय पाठको को makar संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाए।।।।।।
आपको क्या लगता है ?
मकर संक्रांति एक त्यौहार है या एक बचपन वाला दिन।
दोस्तों कमेंट करके जरुर बताये.......
इसे भी पढ़े......
➧happy Makarsankranti 2020 shayari | मकर संक्रांति शायरी और शुभकामनाये
➧मकर संक्रांति, लोहड़ी शायरी एवं शुभकामनाये | happy makar sankranti 2020
➧हैप्पी न्यू ईयर 2020 विश, New Year Spacial Shayaries and Messages, 50 Best New Year शायरी
0 Comments
If this Post is Helpful For You Then Comment Please