ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये हिंदी पूरी जानकारी ? How to Make Money Online in hindi

नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है आपके अपने ब्लॉग पोस्ट " Always First " में | दोस्तों अब हर कोई पैसे कमाना चाहता है, अपने फुल टाइम फिजिकल वर्क के साथ ऑनलाइन काम करके भी पैसे कमाना चाहते है | इसलिए प्रतिदिन लोग गूगल पर " ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ", " गूगल से पैसे कैसे कमाए ", " इन्टरनेट से पैसे कैसे कमाए " लिखकर सर्च करते रहते है | जिससे वो अपनी रोज की जरुरतो को आसानी से पूरा कर सके | बढ़ते उम्र के पड़ाव के साथ-साथ से जिम्मेदारिया भी बढ़ती जाती है | इसलिए लोग पैसे कमाने के तरीको और उनको सिखने की कोशिश करने लगते है, अब ऐसे में आप को पैसे कमाने के तरीके पता हो जाये तो आपकी चांदी ही चांदी है |


लोग बहुत से तरीको से पैसे कमाते है जैसे- जॉब करके, बिज़नस करके या कोई ऑनलाइन काम करके | अब आप सोच रहे होंगे की ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है ?  क्या यह संभव है या फिर मै कोई मजाक कर रहा हूँ |


दोस्तों यह कोई मजाक नही है. आप चाहे तो आसानी से Online यानि इन्टरनेट से पैसे कमा सकते हो | ऐसे लाखो-करोडो लोग है जो आसानी से घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा रहे है, ना उनको बाहर जाना पड़ता है और ना ही किसी के निचे रहकर काम करना पड़ता है | बस इसके लिए कुछ प्रतिभा यानि कला की जरूरत है | ऐसा नही है की आपके पास कोई प्रतिभा या कला नही है | उपरवाले ने हर व्यक्ति को किसी न किसी प्रतिभा अथवा हुनर के साथ इस धरती पर भेजता है और आप अपनी उस प्रतिभा के द्वारा आसानी से पैसे कमा सकते है | बस आपको उसे पहचानने की जरूरत है | 

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ( step to step ) पूरी जानकारी....




ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबके पास अपनी स्किल यानि कला होती है जैसे- कोई Writing में अच्छा होता है तो कोई Technology का अच्छा ज्ञान रखता है और कोई Singing में अच्छा होता है सबकी अपनी अलग कला है | और हम दुसरो से वही सिखते जिसका हमें पता नही हो | इसी तरह आप भी अपने talent से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है और पैसे कमाना कोई गलत बात तो नही है | तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए. दोस्तों आगे बढने से पहले एक बात clear करना चाहता हु की यह कोई झूठ नही है और न ही किसी तरह का मजाक है |


ऑनलाइन पैसा कमाने के आपको क्या चाहिए ?

अगर आप सच में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो निचे दिए गए चीजो को बहुत जरूरत पड़ेगी.....

1. स्मार्टफोन ( कंप्यूटर / लैपटॉप )
2. अच्छा Internet Connection 3. बहुत सारा pateince ( धैर्य )
4. Real और Scam की पहचान का ज्ञान 

ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके -

1. ब्लॉग्गिंग से पैसा कैसे कमाए 

अगर इन्टरनेट से पैसा कमाने की बात की जाये तो Blogging सबसे पहले स्थान पर आता है क्योंकि यह इन्टरनेट से पैसा कमाने का सबसे आसन तरीका है | Blogging शुरू करने के आपको दो चीजो की जरूरत होती है जो इस तरह है -

1. किसी चीज ( Field ) में माहिर होना 
2. लिखने की कला ( writting skill )

दोस्तों अगर आप इन दोनों के बिना ब्लॉग्गिंग का सफ़र शुरू करते है तो आप को कुछ दिनों ( 2-4 महीने या 1 साल ) के लिए बहुत सारी कठिनाइयो का सामना करना पड़ सकता है | और अगर आपको किसी फील्ड का अच्छा ज्ञान है(जैसे - Technology, Business, Cooking, Story Writing, Teaching etc. या फिर और भी किसी फील्ड में ) तो आपको नए content लिखने में ज्यादा कठिनाइयो का सामना नही करना पड़ेगा और आप अपने Readers के सवालो का जवाब भी आसानी से दे सकते है |

दोस्तों ब्लॉग्गिंग शुरुर करने से पहले अपने आप को जाँच ले की आप का Interest किस Field में है और आप वही करे जिसमे आपका Interest सबसे ज्यादा हो, मान लीजिये आपका Interest स्पोर्ट में हो और आप टेक्नोलॉजी का ब्लॉग लिख रहे हो to ऐसे में आपको नये content लिखने में बहुत कठिनाइयों को सामना करना पड़ेगा और आप अपने Readers के सवालो का जवाब भी ठीक से नही दे पाएंगे |

Blogging से पैसे कमाने के तरीके 

दोस्तों ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है पर मै आपको सबसे बढ़िया और प्रचलित तरीके के बारे में बताऊंगा | 

1. Advertising :- दोस्तों जब आपके ब्लॉग पर अच्छे-खासे व्यूज आने लगे तब आप अपने ब्लॉग पर Google Adsence के Ads लगाकर पैसे कमा सकते है | एसी बहुत-सी कंपनिया है जो  Advertising का काम Provide करती है जैसे - Chitika, Media.net, Infolink etc. जिनके Ads अपने ब्लॉग पर दिखा कर पैसे कमा सकते है | दोस्तों मुझे लगता है की आपके एक प्रश्न ( गूगल से पैसे कैसे कमाए ) का जवाब मिल गया होगा |

2. Affiliate Marketing :- दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब होता है की दुसरो के सामान को Sell करने में मदद करना | मतलब जब आप किसी के सामान को बेचने में उसकी मदद करते है तो वह आपको कुछ commission देता है | इसी तरह आप ऑनलाइन सामान sell करने वाली e-commerce वेबसाइट से उनके कुछ product को अपने ब्लॉग के द्वारा sell करके अच्छा-खासा commission कमा सकते है आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की आप Affiliate Marketing द्वारा advertising ज्यादा पैसा कमा सकते है |

3. Sponsered post :- दोस्तों जब आपका ब्लॉग पोपुलर हो जाय तब आप अपने ब्लॉग पर Sponsered post लिख कर पैसे कमा सकते है | जब आपका ब्लॉग पोपुलर हो जायेगा तब आपको बड़ी बड़ी कंपनिया अपने product पर एक अच्छा सा Review लिखने के लिए कहती है और इसके बदले में वो अच्छा खासा पैसा भी देती है | आपका ब्लॉग जिस चीज से related होगा आपको उसी से related product का Sponsered post लिखने के लिए मिलेगा |


यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए 

यूट्यूब को कौन नही जनता है | फिर भी आप को बताना चाहूँगा की यूट्यूब दुनिया 3rd most popular plateform जहाँ पर रोज Millions Views आते है | आपको बता दूँ की यूट्यूब भी पैसा कमाने का एक बहुत ही बढ़िया माध्यम है | दोस्तों यूट्यूब ( Vlogging ) और ब्लॉग्गिंग ( Blogging ) दोनो एक जैसे ही है इन दोनों में बस इतना ही फर्क है की ब्लॉग्गिंग में हम अपने ज्ञान ( talent ) को ब्लॉग ( content page ) के रूप में शेयर करते है जबकि यूट्यूब पर हम उन्ही चीजो को विडियो की रूप में शेयर करते है | और इसे ही Vlogging कहते है | यूट्यूब पर काम करने के लिए आपको 2 चीजो की जरूरत पड़ती है | जो इस प्रकार है -

1. किसी एक फील्ड में माहिर होना ( Expert in any field )
2. प्रेजेंटेशन की कला का ज्ञान ( विडियो एडिटिंग एंड ग्राफिक्स का ज्ञान )

दोस्तों Presentation का मतलब है की आप खुद को दुसरो के सामने Slide ( विडियो ) के रूप में कैसे present करते है | इसके लिए आपके पास expression ( प्रभावित करने ) और बोलने की कला होना चाहिए | ब्लॉग्गिंग से ज्यादा Vlogging में खर्च आते है | जैसे - कैमरा ( DSLR ), Video Editing Software और एक stand ( tripad ) चाहिए होता है |

यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके 

दोस्तों यूट्यूब से पासे कमाने के 3 प्रमुख तरीके जो इस प्रकार है -

1. Adsense :-  दोस्तों youtube और Adsense दोनों ही गूगल के प्रोडक्ट है | ज्यादातर यूट्यूबर Adsense से पैसे कमाते है | आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर विडियो अपलोड करे और 1k सब्सक्राइबर्स हो जाने के बाद आप भी Adsense को Monetize कर पैसे कमा सकते है |

2. Sponsered Video :- दोस्तों जो चैनल ज्यादा popular होते है उन्हें बड़ी-बड़ी कंपनिया अपने प्रोडक्ट का एक अच्छा विडियो बनाने के ऑफर देती है जिसके लिए वे अच्छा खासा पैसा भी देती है | आप भी अपने चैनल से Sponsorship कर पैसे कमा सकते है |

3. Affliate Marketing :- दोस्तों Affiliate Marketing मतलब है किसी दुसरे के सामान को बेचकर उससे कमीशन कमाना | दोस्तों इस समय Affiliate Marketing बहुत ही तेजी से फ़ैल रहा है और लोग इससे पैसा भी कमा रहे है | बहुत-सी e commerce कंपनिया है जो Affiliate program देती है जैसे- Amazon, flipkart etc.| इन सभी के प्रोडक्ट का लिंक आप अपने विडियो के डिस्क्रिप्सन में दे सकते है और अपने विडियो में उस प्रोडक्ट के बारे में अपने viewer को बता दे, यदि कोई भी उस लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन मिलता है दोस्तों आप Affiliate Marketing के द्वारा आप Adsense से भी ज्यादा पैसा कमा सकते है |

दोस्तों अब हम आपको ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत ही सरल और बढ़िया तरीका बताने जा रहे है | और आर्टिकल कैसा लगा कमेंट कर जरुर बताये | और हाँ आर्टिकल को शेयर करना न भूलियेगा | दोस्तों हम बात करेंगे एजुकेशन ( शिक्षा ) की | दोस्तों अगर आप किसी भी subject ( विषय ) के एक्सपर्ट है तो आप ऑनलाइन ट्यूशन पढाकर कर पैसे कमा सकते है | तो चलिए जानते है की आप ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ाकर कैसे पैसे कमा सकते है |


ऑनलाइन ट्यूशन से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों आजकल लोग ऑफलाइन( Offline ) से ज्यादा ऑनलाइन कोर्से ( Online Course ) पढ़ना पसन्द कर रहे है | आखिर यह Online Course क्या होता है ? और इसे लोग क्यों पसंद कर रहे है ? दोस्तों आजकल हर कोई चाहता है की उसे घर बैठे सब कुछ मिल जाये चाहे वह पैसा हो या शिक्षा ( Education ) | मान लीजिये किसी को Video Editing पसंद है तो इसे सिखने के लिए आपको किसी institute या academy में प्रवेश लेनी पड़ेगी | और यह जरुरी तो नही की हर किसी के घर के आस-पास कोई institute हो | इसके लिए आपको घर से दूर कही बाहर जाना पड़ेगा | और इसमें लोगो को बहुत सारी परेशानियों को सामना करना पड़ता है | इन्ही सब कारणों को देखते हुए online tution बनाये गए | जो लोगो को बहुत पसंद आ रहा है |

दोस्तों online tution के द्वारा आप कही भी, कभी भी अपना मन चाह course ले सकते है | बस इसके लिए आपको उसकी fee देनी होगी |

ऑनलाइन Tution से कैसे आएगा पैसा 

दोस्तों इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट्स है जो online tution देती है और आप वंहा से अपना मन चाहा course सिख सकते है | इन्ही में एक है Udemy | दोस्तों Udemy एक बेहतर plateform है Knowledge को शेयर करने और सिखने का | यंहा पर आप Register करके अपने Complete Course का video या Document के जरीय upload कर सकते है |

फिर आपको उस course की एक price set करनी होगी | जब भी कोई आपका course लेना चाहेगा, वह Udemy के द्वारा उसकी payment करके जब चाहे, जहाँ चाहे पढ़ सकता है | और Udemy अपना कुछ Commission  रखकर आपको आपका payment दे देता है |

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाये 

दोस्तों मैंने पहले ही एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में कुछ बात की है | अब हम इसके बारे में details में जानेंगे | 
दोस्तों सभी seller अपने product को ऑनलाइन सेल करना चाहते है परन्तु सभी को इसमें सफलता नही मिलती | तब वो एफिलिएट मार्केटिंग का सहारा लेते है | मान लीजिये आपकी एक मोबाइल की shop ( दुकान ) है लेकिन आपके shop पर अच्छे-खासे कस्टमर नही आ रहे है मतलब आप अपने मोबाइल की selling अच्छी-खासी नही कर पा रहे है | ऐसे में आप किसी से बोलेंगे की वो आपके मोबाइल्स को sell करने में मदद करता है तो आप उसे हर sell पर कुछ parcent का commission देंगे | इसे ही एफिलिएट मार्केटिंग कहते है |

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा आप बहुत सारा पैसे कमा सकते है पर यह दुसरे ऑनलाइन कामो जितना आसान नही है | किसी को एक चीज खरीदने के लिए मनाना बहुत बड़ी बात है | दोस्तों अगर आपके पास वो talent है तो आप दुसरे अन्य ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको से कई गुना ज्यादा पैसे कमा पाएंगे |

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें 

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपको कोई invest नही करनी होती है | आप अपने पहली selling e-commerce sites जैसे- Amazon, flipkart से शुरू कर सकते है | इसके लिए आपको इनके affiliate program में शामिल होना पड़ेगा है | affiliate program को join करने के बाद आपको हर product का एक affiliate link मिलेगा | जिसे आप कही भी ( Whatsapp, Facebook, Instagram etc. ) शेयर कर सकते है | और जब भी कोई आपके इस link से उस product को खरीदेगा, तब आपको उसका कुछ parcent commission मिलेगा | आप इस link को अपने Blog, Video Discription, Social media, और e-mail के द्वारा शेयर कर सकते है |









Post a Comment

0 Comments